हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा, 17 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 15, 2022, 7:11 PM IST

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो गए हैं. हिमाचल सरकार ने बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों के संबंध (Decisions taken in Himachal cabinet) में अधिसूचना जारी कर दी है. हिमाचल में अब छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खुलने जा रहे हैं. जबकि, लंगर और अन्य कार्यक्रमों पर लगी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

toodays top netop ten news of himachalws
अब तक की बड़ी खबरें.

Lakhimpur-Kheri violence : आशीष मिश्रा जेल से रिहा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो गए हैं. बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं. उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

17 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, अन्य पाबंदियां भी हटीं, सरकार ने जारी की अधिसूचना

हिमाचल सरकार ने बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों के संबंध (Decisions taken in Himachal cabinet) में अधिसूचना जारी कर दी है. हिमाचल में अब छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खुलने जा रहे हैं. जबकि, लंगर और अन्य कार्यक्रमों पर लगी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सत्ता जाने के डर से बौखलाहट में CM जयराम, हर किसी की मांग कर रहे पूरी: कुलदीप राठौर
पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंगलवार को कांग्रेस के सदस्यता अभियान (Congress membership drive in Himachal) के तहत आयोजित जिला स्तरीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद नाहन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता (Congress PC in Nahan) आयोजित की. इस दौरान दोनों ने प्रदेश की जयराम सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जोगिंदर नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली, उपाध्यक्ष के खिलाफ भी हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित

मंगलवार को जोगिंदर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो (No-confidence motion passed in Joginder Nagar MC ) गया. उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में सारी प्रक्रिया हुई. विशेष बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके लिये मत पत्र प्रक्रिया अपनाई गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

1 अप्रैल से मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी का होगा आरंभ, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

वल्लभ कॉलेज में आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक रहे ठाकुर राम सिंह को उनकी 107वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से मंडी में दूसरा प्रदेश विश्वविद्यालय (Sardar Vallabhbhai Patel University in Mandi ) आरंभ होगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने मंडी जनपद का इतिहास व लोक संस्कृति पर हुई संगोष्ठी व कवि सम्मेलन और लोक संस्कृति को सहेजने वालों को सम्मानित भी किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ग्रेट खली की बीजेपी में एंट्री पर शिलाई भाजपा में मची खलबली, बलदेव तोमर ने कही बड़ी बात

पूर्व अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल (The Great Khali joins BJP) लाई भाजपा में मची खलबली मची है. नाहन पहुंचे राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर (Baldev Tomar reaction on The Great Khali) ने ग्रेट खली की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कंड करडियाणा के ग्रामीणों को 75 साल बाद मिली बस सुविधा, विधायक विशाल नेहरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लंबे अरसे बाद कंड करडियाणा के ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है और ग्रामीण क्षेत्र में आखिरकार बस सेवा शुरू हो गई है. अब कंड करडियाणा गांव के बच्चों व बजुर्गों को भी गांव से आने-जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के प्रयासों के कारण ही यह (Bus facility in Kand Kardiana) सुविधा मिल पाई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


हिमाचल प्रदेश में खाद की कमी, किसान संघर्ष समिति ने जताई चिंता

किसान संघर्ष समिति ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है और सरकार के किसानों के प्रति उदासीन रवैये की कड़ी निंदा की है. किसान संघर्ष समिति के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि आज जब किसान विशेष रूप से सेब बागवानों को खाद की अत्यंत आवश्यकता है उसे सरकार आवश्यकता अनुसार कोई भी खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है और मजबूरन बागवानों को खुले बाजार से महंगी व निम्न गुणवत्ता वाली खाद लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पझौता आंदोलन पर बन रही है डाक्यूमेंट्री फिल्म, आपको नहीं पता है पझौता आंदोलन के बारे में? तो क्लिक करें

सिरमौर रियासत की गलत राजस्व नीति के विरूद्ध सन् 1942 में छेड़े गए पझौता आंदोलन (Pajhota movement in HP) पर एक शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जा रही है. दरअसल इस डाक्यूमेंट्री फिल्म (documentary film shooting in nahan) को बनाने का मुख्य उद्देश्य, वर्तमान युवा पीढ़ी को देश की आजादी की लड़ाई में पझौता आंदोलन की भूमिका के बारे में जानकारी देना है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में ममता फिर हुई शर्मसार, नाली में मिला सात माह का भ्रूण, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है. बता दें कि प्रदेश के नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में पानी की नाली में एक 7 माह का भ्रूण बच्चा मिला है. जांच में पता लगा है कि (fetus found in drain in Nalagarh) वो मेल भ्रूण है जो कि 7 माह का है, जो कि मृत पाया गया है. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भ्रूण को यहां फेंक कर कौन गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:सड़कों की गुणवत्ता से न करें समझौता, मौके पर जाकर अधिकारी खुद करें निरीक्षण: सांसद सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details