पांवटा साहिब:आशा वर्कर्स ने एसडीएम पांवटा साहिब को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. आशा वर्कर्स का कहना है कि कोरोना काल में उनको रोजाना जिम्मेदारियों दी जा रही हैं, लेकिन सुविधाएं न के बराबर हैं.
आशा वर्कर्स ने की कोरोना किट की मांग
आशा वर्कर्स का कहना है कि उनके घर में भी परिवार है, ऐसे में बिना सुरक्षा के कैसे वह फील्ड में काम कर सकती हैं. आशा वर्कर पूनम और उनकी साथियों ने कहा कि वह पांवटा एसडीएम, ऊर्जा मंत्री और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी से मिले हैं. उन्होंने मांग की है कि उन्हें पीपीई किट मुहैया करवाई जाए. आशा वर्कर के मानदेय को बढ़ाया जाए. कम खर्चे में भी आशा वर्कर फील्ड में जाकर काम कर रही हैं. ऊर्जा मंत्री और स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर्स को ऑक्सीजन मीटर तो थमा दिए पर पीपीई किट नहीं दी जा रही है. ऐसे में आशा वर्कर कैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में जाकर उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगी.