हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा वर्कर्स ने की पीपीई किट की मांग, एसडीएम पांवटा साहिब को सौंपा ज्ञापन

पांवटा साहिब की आशा वर्कर्स ने एसडीएम पांवटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए आशा वर्कर्स ने प्रशासन को बताया है कि वह फ्रंटालाइन पर रहकर कोरोना काल में लोगों के लिए काम कर रही हैं. इसके बावजूद उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्हें जल्द से जल्दी पीपीई किट मुहैया करवाई जाए. उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर मांगें पूरी नहीं की जाती तो काम भी नहीं किया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 10:26 PM IST

पांवटा साहिब:आशा वर्कर्स ने एसडीएम पांवटा साहिब को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. आशा वर्कर्स का कहना है कि कोरोना काल में उनको रोजाना जिम्मेदारियों दी जा रही हैं, लेकिन सुविधाएं न के बराबर हैं.

आशा वर्कर्स ने की कोरोना किट की मांग

आशा वर्कर्स का कहना है कि उनके घर में भी परिवार है, ऐसे में बिना सुरक्षा के कैसे वह फील्ड में काम कर सकती हैं. आशा वर्कर पूनम और उनकी साथियों ने कहा कि वह पांवटा एसडीएम, ऊर्जा मंत्री और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी से मिले हैं. उन्होंने मांग की है कि उन्हें पीपीई किट मुहैया करवाई जाए. आशा वर्कर के मानदेय को बढ़ाया जाए. कम खर्चे में भी आशा वर्कर फील्ड में जाकर काम कर रही हैं. ऊर्जा मंत्री और स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर्स को ऑक्सीजन मीटर तो थमा दिए पर पीपीई किट नहीं दी जा रही है. ऐसे में आशा वर्कर कैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में जाकर उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगी.

वीडियो.

मांगें पूरी नहीं हुई तो आशा वर्कर्स नहीं करेंगी काम

आशा वर्करों ने बताया कि वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. आशा वर्कर आज फ्रंटलाइन पर रहकर काम कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो आशा वर्कर काम नहीं करेंगी. पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि आशा वर्करों द्वारा आज एक ज्ञापन दिया गया है. इसके बदले उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस बारे में विभाग से बातचीत की जाएगी और डीसी सिरमौर को भी ज्ञापन भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:वीर सिंह ने मां को अकेले कंधे पर उठाकर पहुंचाया था शमशान, वीडियो के जरिए लोगों को दिया ये संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details