पांवटा साहिब: वैश्विक महामारी के दौरान जहां पूरा देश और प्रदेश हताहत है. वहीं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता इस समय अपने परिवार की परवाह न करते हुए अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं. ये कोरोना वॉरियर्स सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 की बात करें तो यहां आशा कार्यकर्ता पूनम भी अपने काम को बखूबी कर रही हैं.
आशा कार्यकर्ता लोगों को कर रही जागरूक
पूनम ने अपने परिजनों की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के घर घर जाकर उनका ध्यान रख रही हैं. आशा कार्यकर्ता ने वार्ड नंबर 5 और 7 में कोरोना संक्रमित मरीजों को जहां आयुष काढ़ा वितरित किया, वहीं कोरोना मरीजों को कोरोना सेंटर पहुंचाने में भी सहायता कर रही हैं. आशा कार्यकर्ता द्वारा दिन-रात कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख की जा रही है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार जागरूक भी किया जा रहा है.