हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: आशा वर्कर्स-डॉक्टर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

कर्फ्यू के बीच आशा वर्कर और डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. आशा वर्कर्स और डॉक्टर कई घंटे काम कर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

corona virus
COVID-19

By

Published : Apr 1, 2020, 11:48 AM IST

पांवटा साहिब:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है.

कर्फ्यू के बीच आशा वर्कर और डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. आशा वर्कर्स और डॉक्टर कई घंटे काम कर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

आशा वर्कर घर-घर जाकर बाहरी राज्यों से पहुंचे लोगों का आंकड़ा जुटा रही हैं. इसके अलावा राजपुरा, सतोन, कफोटा, कमरुउ, जाखना कांडो कोटगा, पंचायत में स्वास्थ्य केंद्रों में भी डॉक्टर हर तरह की सुविधाएं लोगों को पहुंचा रहे हैं.

बता दें कि पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर लोगों का उपचार सही ढंग से कर रहे हैं. पहाड़ी इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर की टीम स्वयं घरों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बारे में जानकारी देकर इसके बचाव के बारे में भी लोगों को बता रहे हैं.

वहीं, वरिष्ठ डॉक्टर बीएम अजय देवगन ने बताया कि आशा वर्कर और सभी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details