नाहनः राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही अरविंदो सोसायटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सिरमौर जिला के शिक्षकों को सम्मानित किया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित इस सम्मान समारोह में सिरमौर जिला के 26 शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने की. सोसायटी की तरफ से संबंधित शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार पर प्रशिक्षण भी दिया गया.
ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में दिया था योगदान
मीडिया से बात करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि सोसायटी द्वारा सिरमौर जिला के 3 शिक्षा खंडों से ताल्लुक रखने वाले 26 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अरविंदो सोसायटी ने शून्य निवेश नवाचार पर प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसके बाद यह शिक्षक आगे जाकर स्कूलों में इस पर कार्य करेंगे. इस प्रशिक्षण का मकसद रहता है कि कैसे शून्य लागत पर बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाई जा सके.
बता दें कि अरविंदो सोसायटी पिछले लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि कैसे स्कूलों के भीतर शून्य लागत में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोसायटी द्वारा समय-समय पर इस तरह के सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाते है.
ये भी पढे़ं-हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना