नाहन: कारगिल विजय दिवस को मनाने के लिए देश व प्रदेश भर में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सेना प्रशिक्षण स्कूल नाहन ने एक मैराथन का आयोजन किया. कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए सेना के जवानों सहित बड़ी संख्या में युवाओं व शहरवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
6 किलोमीटर की यह मैराथन पुरुष व महिला दोनों वर्ग के लिए थी. प्रतिभागियों को नाहन के चौगान मैदान से आरंभ कर उसी मैदान में वापस आना था. विजेताओं को सेना के विशेष प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.