हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल के शहीदों को नमन करने के लिए दौड़ा नाहन, सेना ने किया मैराथन का आयोजन - Kargil Vijay Diwas

कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए सेना के जवानों की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. युवाओं सहित शहरवासियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

मैराथन में भाग लेते प्रतिभागीय

By

Published : Jul 23, 2019, 8:08 AM IST

नाहन: कारगिल विजय दिवस को मनाने के लिए देश व प्रदेश भर में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सेना प्रशिक्षण स्कूल नाहन ने एक मैराथन का आयोजन किया. कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए सेना के जवानों सहित बड़ी संख्या में युवाओं व शहरवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

6 किलोमीटर की यह मैराथन पुरुष व महिला दोनों वर्ग के लिए थी. प्रतिभागियों को नाहन के चौगान मैदान से आरंभ कर उसी मैदान में वापस आना था. विजेताओं को सेना के विशेष प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए सेना ने किया मैराथन का आयोजन

मैराथन का शुभारंभ मेजर जनरल आरएस मान ने किया और युवाओं को कारगिल विजय के इतिहास की जानकारी भी दी.

खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा व आम जनता को देश प्रेम और बलिदान कि भावना से जागरूक करना था. कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए शहरवासियों ने इस मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details