नाहन: जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है. उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने हिमाचल प्रदेश कोविड-19 (संशोधन) विनियम 2020 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए शहरी क्षेत्रों और 228 पंचायतों में निगरानी कर्मी नियुक्त किए हैं.
शहरी क्षेत्र नाहन व पांवटा साहिब नगर परिषद, राजगढ़ नगर पंचायत कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित सभी पार्षदों के अलावा जिला की सभी 228 पंचायतों के प्रधान व वार्ड सदस्यों को निगरानी कर्मी के रूप में नियुक्त किया है. इन सभी निगरानी कर्मियों की नियुक्ति जिला में बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में आ रहे लोगों पर निगरानी रखने के लिए की गई है, ताकि सख्ती के साथ क्वारंटाइन के नियमों का पालन करवाने के अलावा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.