हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब की बागवानी का सफल प्रयोग, किसानों-बागवानों के खिले चेहरे

सिरमौर जिले के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब की बागवानी का प्रयोग सफल हुआ है. ऐसे में अब बड़ी संख्या में किसान उन्नत किस्म के मध्यम ऊंचाई वाले सेब की बागवानी कर रहे हैं. प्राकृतिक संपदाओं से लबरेज सिरमौर जिले के किसानों का अदरक की खेती से मोहभंग होता जा रहा है. ऐसे में किसान बेमौसमी सब्जियों के अलावा बागवानी का रुख कर रहे हैं.

Apple Horticulture in Sirmaur, सिरमौर में सेब की बागवानी
फोटो.

By

Published : May 16, 2021, 10:41 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब की बागवानी का प्रयोग सफल हुआ है. ऐसे में अब बड़ी संख्या में किसान उन्नत किस्म के मध्यम ऊंचाई वाले सेब की बागवानी कर रहे हैं. मौसम की बेरुखी के बावजूद इस बार अच्छी फसल प्राप्त होने की उम्मीद है. जिससे सेब उत्पादकों के चेहरे खिले हुए हैं.

प्राकृतिक संपदाओं से लबरेज सिरमौर जिले के किसानों का अदरक की खेती से मोहभंग होता जा रहा है. ऐसे में किसान बेमौसमी सब्जियों के अलावा बागवानी का रुख कर रहे हैं. मध्यम ऊंचाई वाले हिस्सों में पलम, आड़ू और नाशपाती के अलावा सेब की बागवानी का प्रचलन बढ़ा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऑस्ट्रेलिया का उन्नत किस्म का सेब खूब फल फूल रहा है

चार हजार से 8 हजार फुट ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इटली और ऑस्ट्रेलिया का उन्नत किस्म का सेब खूब फल फूल रहा है. हालांकि इस बार बारिश कम हुई और वर्क भी अपेक्षाकृत कम पड़ी, लेकिन बावजूद इसके प्रयोग के तौर पर लगाए पौधों से अच्छी फसल मिलने की उम्मीद है.

सैंकड़ों अन्य बागवान भी सेब उत्पादन की तरफ बढ़ रहे हैं

जिले के शिलाई, शर्ली मानपुर कमरऊ, नैनीधार, कोटगा, तिलोरधार, हरिपुरधार और राजगढ़ आदि क्षेत्रों में सैकड़ों बाग वानों ने सेब की सफल बागवानी शुरू कर दी है. सेब की बागवानी में शुरूआती सफलता मिलने के बाद अब सैंकड़ों अन्य बागवान भी सेब उत्पादन की तरफ बढ़ रहे हैं. सेब के विपणन की व्यवस्था भी मिल जुलकर बागवानों के समूह कर रहे हैं. ऐसे में अधिक ऊंचाई पर उगने वाला सेब अब मध्यम ऊंचाई के बागवानों आर्थिकी में भी बदलाव लाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details