पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बैठक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने के लिए और 2022 में पार्टी को हिमाचल में रिपीट करवाने के लिए आयोजित की जा रही है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जाएगी. डॉ. राजीब बिंदल के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी. इस बैठक में कई सत्र होंगे और इन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर जानकारियां दी जाएगी.