हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं, चिट्टा किंगपिन निकला ढाबा संचालक, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 13, 2022, 3:05 PM IST

इराक के इरबिल शहर में रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कम से कम छह मिसाइल दागी गयीं और इनमें से अधिकतर मिसाइल वाणिज्य दूतावास पर आकर गिरीं. इराक और अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सुजानपुर के चौकी में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

Top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

उत्तरी इराक में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर मिसाइल से हमला

इराक के इरबिल शहर में रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कम से कम छह मिसाइल दागी गयीं और इनमें से अधिकतर मिसाइल वाणिज्य दूतावास पर आकर गिरीं. इराक और अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि ये मिसाइल पड़ोसी मुल्क ईरान से दागी गयीं. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सऊदी अरब ने सामूहिक रूप से 81 लोगों को मृत्युदंड दिया

सऊदी अरब ने हत्या और चरमपंथी समूहों से जुड़ाव रखने सहित विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 81 लोगों को सामूहिक रूप से शनिवार को मृत्युदंड दे दिया. सऊदी अरब के आधुनिक इतिहास में एक ही दिन सामूहिक रूप से सबसे ज्यादा लोगों को मृत्युदंड दिए जाने का यह पहला मामला है. इससे पूर्व, जनवरी 1980 में मक्का की बड़ी मस्जिद से संबंधित बंधक प्रकरण के दोषी ठहराए गए 63 चरमपंथियों को मृत्युदंड दिया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

सुजानपुर के चौकी में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. लेकिन कुछ राजनीतिज्ञ लोकतंत्र में जनता के निर्णय को अपमानित करने का प्रयास करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में हिमाचल में भी भाजपा ही रिपीट होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

AAP को नहीं मिलेगा हिमाचल की जनता का साथ, भाजपा करेगी मिशन रिपीट: सुरेश कश्यप

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश की जनता से समर्थन मिलने वाला नहीं है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री को यह मालूम होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में तीसरी पार्टी का कोई भी अस्तित्व आज तक नहीं रहा है. इससे पहले भी कई पार्टियां आईं और विलुप्त हो (suresh kashyap on aam aadmi party) गईं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में आम आदमी पार्टी नहीं कोई चुनौती, प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत: राठौर

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में भी चुनावी ताल ठोक दी है और पंजाब के बाद हिमाचल जीतने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आने से कोई असर न पड़ने की बात कही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने भी बहुत उतार चढ़ाव देखे पर कांग्रेस कभी भी (Aam Aadmi Party in Himachal) अपनी विचरधारा से नहीं डगमगाई. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द कांग्रेस देश में मजबूती के शिखर पर खड़ी होगी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अब कांग्रेस में आंतरिक चुनाव होने चाहिए: विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर एआईसीसी (vikramaditya singh on aicc elections) के आंतरिक चुनाव करवाने की मांग कांग्रेस आलाकमान से की है. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि पांच राज्यों में जो परिणाम आए हैं वह निराशाजनक है. संगठन की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कमियां रही हैं, जिसे दूर नहीं किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

चंबा में हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य की प्रेस वार्ता, कही ये बात

चंबा में प्रेस वार्ता कर हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता मनोज चड्ढा ने हिमाचल में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह भाजपा सरकार के रिपीट होने का दावा (Manoj Chadha PC in Chamba) किया. उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतरीन नीतियां और जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अंशुल मल्होत्रा ने हैंडलूम के क्षेत्र से जुड़े सभी हिमाचलियों को समर्पित किया नारी शक्ति पुरस्कार

बीते 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर (international women's day) पूरे देश में 29 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिनमें हिमाचल की बेटी मंडी निवासी अंशुल मल्होत्रा भी शामिल हैं. अंशुल मल्होत्रा को हैंडलूम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सैंकड़ों महिलाओं को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग देने पर (Anshul Malhotra got Nari Shakti Award) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

नाहन में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन का आयोजन, उठाई ये मांग

जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का 12वां एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया (12th seminar of Anganwadi Workers) गया. जिसमें यूनियन की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई है. बता दें, यूनियन इन्हीं मांगों को लेकर 28 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा (Anganwadi Workers seminar in Nahan) लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

चिट्टा किंगपिन निकला ढाबा संचालक, थाली में खाने की बजाय परोस रहा था Synthetic Drugs

एजुकेशन हब हमीरपुर (education hub hamirpur) में सिंथेटिक ड्रग्स चिट्टे की तस्करी करने वाला किंगपिन आखिकार जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जिला मुख्यालय से सटे डुग्गा में ढाबा चलाने वाला यह शातिर खाने की थाली की आढ़ में मौत की पुड़िया परोस रहा था. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (sp hamirpur on drugs smuggling ) का कहना है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी जिला में तस्करी का किंगपिन निकला है. इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:पंजाब में शिखर-उत्तराखंड में शून्य, क्या हिमाचल में चलेगी 'आप' की झाड़ू ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details