नाहन:देश सहित प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा टेस्टिंग के दायरे के साथ-साथ विभिन्न तरह की टेस्टिंग की भी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इसी कड़ी में अब सिरमौर जिला में एंटीबाॅडी टेस्ट की भी शुरूआत हो चुकी है. नाहन मेडिकल काॅलेज में एंटीबाॅडी टेस्ट शुरू कर दिए गए है. फिलहाल तकरीबन डेढ़ हजार टेस्ट का टारगेट रखा गया है.
दरअसल खून के सैंपल का एंटीबॉडी टेस्ट बड़ी अहम जानकारी देता है. इससे व्यक्ति के शरीर में एंडीबॉडीज का पता चलता है, जो बताती हैं कि आप वायरस के शिकार हुए थे या नहीं.
एंटीबॉडीज दरअसल वो प्रोटीन्स हैं, जो इन्फेक्शंस से लड़ने में मदद करती हैं. इस सुविधा के तहत लिए जाने वाले सैंपलों से यह पता चल सकेगा कि संबंधित व्यक्ति को कभी कोरोना हुआ था या नहीं. साथ ही शरीर में कितने एंटीबॉडी बने हैं और जो कोरोना से पीड़ित हुए हैं, उनके शरीर में एंटीबॉडी बनी हैं या फिर किस भाग में नुकसान हुआ है, ये भी जानकारी मिल सकेगी.