हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीटू ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर लोगों को दी जानकारी, 8 जनवरी को देशभर में होगा प्रदर्शन - मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों ने 8 जनवरी को केंद्र सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल का आहवाहन किया है.

anti worker labor policies
सीटू ने बांटे जागरूकता अभियान के पर्चे

By

Published : Jan 6, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 6:21 PM IST

नाहन:सीटू 8 जनवरी को अपनी मांगों के लिए देशव्यापी हड़ताल करने जा रही है.केंद्रीय कर्मचारी एवं श्रमिक समन्वय समिति इस देश व्यापी हड़ताल के बारे में देशभर के लोगों को जागरूक कर रही है. नाहन में भी सोमवार को सीटू ने जागरूकता अभियान के तहत पर्चे बांटकर लोगों को देशव्यापी हड़ताल की जानकारी दी.

सीटू जिला कमेटी जगह-जगह लोगों को अपनी मांगों के पर्चे बांट रही है और 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में मजदूरों, श्रमिक संगठनों, महिलाओं को भाग लेने का आह्वान कर रही है. सीटू की ये हड़ताल बढ़ती महंगाई, मजदूरों की वेतन वृद्धि, श्रम कानूनों में संशोधनों को वापिस लेने जैसी मांगो को लेकर ये हड़ताल होने जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: सिरमौर के पर्यटन को अब लगेंगे नए पंख, जयराम सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग

सीटू जिला कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मजदूरों, कर्मचारियों व आम लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर ये पर्चे बांटे जा रहे हैं, ताकि इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो सके.

Last Updated : Jan 6, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details