नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में स्थित कोविड-19 लैब के लिए सरकार ने करीब 32 लाख रूपए की लागत की एक ओर आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध करवा दी है.15 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.
लिहाजा बीते दिन गुरूवार से लैब में दूसरी आरटीपीसीआर मशीन ने भी काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल 10 जून 2020 को शुरू की गई जिला की एकमात्र सरकारी कोविड-19 लैब में अब तक एक ही आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध थी, जिससे प्रतिदिन 700 से 800 सैंपलों की ही जांच हो पा रही थी, लेकिन अब सरकार ने भी सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है. लिहाजा लैब को दूसरी आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध होने से अब प्रतिदिन 2000 सैंपल की जांच हो सकेगी.
अब तक एक मशीन पर था वर्कलोड
इस बाबत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पहले 500 से 700 सैंपलों की जांच की जा रही थी. आरटीपीसीआर मशीन 2 घंटे में 94 सैंपलों की जांच हो पाती है. मशीन पर 14 घंटे काम किया जा रहा था, इतनी देर तक मशीन को चलाना संभव नहीं हो पा रहा था. एक दिन में अधिकतर 1200 सैंपल की भी जांच कोविड लैब में की गई है.