पांवटा साहिब:जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के शिवपुर गांव की महिला चित्रकार के हुनर के लोग कायल हो गए हैं. अंकिता सैनी ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के दुनिया पर पड़े प्रभाव को लेकर कई तरह की पेंटिंग बनाई हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल को लेकर बताया है.
अंकिता सैनी ने कहा कि उन्हें चित्रकला का शौक बचपन से ही था. छठी कक्षा में पहुंचने पर उन्होंने कला का विषय लिया और अपनी कला को निखारने में जुट गई. अंकिता ने कहा कि उन्हें माता-पिता, भाई और दोस्तों का बहुत सहयोग मिला, जिसके चलते स्कूल में पेंटिंग बनाकर कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है.
अंकिता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उन्होंने घर बैठे एक आंख की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में आंख के अंदर एक मास्क पहना हुआ व्यक्ति नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की इस वायरस से बचा जा सके.