हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन के अनिरुद्ध बने एयरफोर्स में तकनीकी अफसर, बेंगलुरू में 16 फरवरी को संभालेंगे पदभार - अनिरुद्ध एयरफोर्स में बतौर तकनीकी अफसर

सिरमौर जिले के नाहन के अनिरुद्ध वर्मा इंडियन एयरफोर्स में तकनीकी अफसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. वह 16 फरवरी को बेंगलुरू में अपना पदभार संभालेंगे. उन्होंने नाहन के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

नाहन के अनिरुद्ध बने एयरफोर्स में तकनीकी अफसर
नाहन के अनिरुद्ध बने एयरफोर्स में तकनीकी अफसर

By

Published : Jan 27, 2023, 4:34 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय नाहन निवासी 25 वर्षीय अनिरुद्ध वर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सहित जिला का नाम रोशन किया है. डेढ़ वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्ध एयरफोर्स में बतौर तकनीकी अफसर अपनी सेवाएं देंगे. वह 16 फरवरी को बेंगलुरू में अपना पदभार संभालेंगे. बेटे की इस कामयाबी पर परिवार बेहद उत्साहित है. नाहन में अपने घर लौटे अनिरूद्ध का उसके परिजनों ने मुंह मिठा कर अपने होनहार बेटे की कामयाबी पर खुशी व्यक्त की.

दरअसल 21 जनवरी को एफटीसी बेंगलुरू में हुई पासिंग आउट परेड़ के बाद अनिरूद्ध को एयरफोर्स में तकनीकी अफसर का रेंक हासिल हुआ है. अनिरुद्ध की वायु सेना में फ्लाइंग अफसर तैनाती हुई थी. बेंगलुरू में एक साल और हैदराबाद में छह माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्ध को एयरफोर्स में बतौर तकनीकी अफसर रैंक मिला है. इस उपलब्धि से उनके घर पर खुशी का माहौल है. कमीशन पास करने के बाद वह घर नाहन लौटे.

बातचीत में अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि डेढ़ साल की कठिन परीक्षा के बाद उन्होंने एयरफोर्स में तकनीकी अफसर का पद हासिल किया है. उनकी तैनाती बेंगलुरू में ही हुई है. 16 फरवरी को वह अपना पद संभालेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

वहीं, पेशे से व्यवसायी अनिरुद्ध के पिता संजीव वर्मा ने बेटे की इस कामयाबी पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही अनिरुद्ध की रूचि तकनीकी के क्षेत्र में रही. वह मशीनों के साथ कुछ न कुछ नया करता रहता था. बेटे की रुचि को देखते हुए ही उन्होंने तय किया कि इसी फील्ड में बेटे का भविष्य बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये माता-पिता समेत शहर के लिए गर्व की बात है कि सिरमौर का बेटा वायु सेना में सेवाएं देगा.

उधर अनिरुद्ध की माता अनिता वर्मा ने भी बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सीना फक्र से चौड़ा हुआ है और बेटे की यह कामयाबी किसी वरदान से कम नहीं है. कुल मिलाकर 25 वर्ष की आयु में नाहन के बेटे ने एयरफोर्स में यह उपलब्धि हासिल कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़े:जयपुर से अपनी दुल्हनिया संग बिलासपुर पहुंचे हरीश नड्डा, कल होगा बिलासपुरी धाम का आयोजन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details