नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय नाहन निवासी 25 वर्षीय अनिरुद्ध वर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सहित जिला का नाम रोशन किया है. डेढ़ वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्ध एयरफोर्स में बतौर तकनीकी अफसर अपनी सेवाएं देंगे. वह 16 फरवरी को बेंगलुरू में अपना पदभार संभालेंगे. बेटे की इस कामयाबी पर परिवार बेहद उत्साहित है. नाहन में अपने घर लौटे अनिरूद्ध का उसके परिजनों ने मुंह मिठा कर अपने होनहार बेटे की कामयाबी पर खुशी व्यक्त की.
दरअसल 21 जनवरी को एफटीसी बेंगलुरू में हुई पासिंग आउट परेड़ के बाद अनिरूद्ध को एयरफोर्स में तकनीकी अफसर का रेंक हासिल हुआ है. अनिरुद्ध की वायु सेना में फ्लाइंग अफसर तैनाती हुई थी. बेंगलुरू में एक साल और हैदराबाद में छह माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्ध को एयरफोर्स में बतौर तकनीकी अफसर रैंक मिला है. इस उपलब्धि से उनके घर पर खुशी का माहौल है. कमीशन पास करने के बाद वह घर नाहन लौटे.
बातचीत में अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि डेढ़ साल की कठिन परीक्षा के बाद उन्होंने एयरफोर्स में तकनीकी अफसर का पद हासिल किया है. उनकी तैनाती बेंगलुरू में ही हुई है. 16 फरवरी को वह अपना पद संभालेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.