पांवटा साहिबः पांवटा के किसान नेता सरदार अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि 7 अप्रैल को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन हर हाल में किया जाएगा. अगर सरकार ने इसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी. व उन्होंने कहा कि इस विशाल महापंचायत में 20,000 से अधिक किसान भाग लेंगे. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, कंवर ग्रेवाल और अभिमन्यु आदि बड़े नेता शामिल होंगे.
नौटी ने कहा कि किसान नेताओं का सरकार से टकराव का इरादा नहीं है. यह टकराव तभी टाला जा सकता है जब सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले. उन्होंने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो पिछले 3 महीनों से अधिक समय से कृषि कानून के विरोध में संघर्ष कर रहा है.