नाहनः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर जुबानी बाण छोड़े. हालांकि अमित शाह ने ज्यादा लंबा भाषण तो नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस पर हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
नाहन में जनसभा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम जयराम ठाकुर अमित शाह नाहन में शिमला संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर उन्होंने जमकर हमला बोला. अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी यहां से सुरेश कश्यप को जीता दो और एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दो, फिर कश्मीर के अंदर से धारा-370 को हटा देंगे.
पढ़ेंःचंबा में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- पूरे देश में एक ही नाम सिर्फ नरेंद्र मोदी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेसी व उनके साथ कश्मीर में कहते हैं कि दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए. इस पर उन्होंने जनता से पूछा कि क्या देश में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए क्या? इस पर अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल बाबा कान खोलकर सुन लें, अभी तो मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि कभी भाजपा सत्ता में नहीं भी आए तो कश्मीर को हिंदूस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता.
नाहन में जनसभा के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पर चुटकी लेते जनता से पूछा कि क्या राहुल बाबा देश को सुरक्षित रख सकते हैं क्या? हिमाचल को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं क्या? गरीबों का भला कर सकते हैं क्या? पाकिस्तान व आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं क्या? अमित शाह ने कहा कि अगर यह सब काम कोई व्यक्ति या पार्टी कर सकते हैं, तो केवल भाजपा व उसके नेता नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः विजन बताने के बजाए सेपू बड़ी व खाने पीने की बातें कर गए पीएम मोदी- कौल सिंह