हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने जितने काम किए, गिनवाने के लिए बिठानी पड़ेगी भागवत सप्ताह- अमित शाह - suresh kashyap

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन की नई व्याख्या ही बना दी, ओनली राहुल, ओनली प्रियंका मतलब वन रैंक, वन पेंशन. मोदी सरकार ने एक ही साल के अंदर वन रैंक, वन पेंशन मंजूर करके सेना के रिटायर्ड जवानों को हर साल 8 हजार करोड़ देना का काम भाजपा ने किया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : May 12, 2019, 8:09 PM IST

नाहनः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने शिमला संसदीय सीट से भाजपा-कांग्रेस पार्टियों के दोनों प्रत्याशियों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि बीजेपी के सुरेश कश्यप वायु सेना में सेवाएं दे चुके हैं. वहीं कांग्रेस के धनीराम शांडिल भी सेना से ही आए हैं, लेकिन यह उस पार्टी से है, जहां 70-70 सालों से यह गांधी-नेहरू परिवार सेना के जवानों का वन रैंक, वन पेंशन मंजूर नहीं करता था.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन की नई व्याख्या ही बना दी, ओनली राहुल, ओनली प्रियंका मतलब वन रेंक, वन पेंशन. अमित शाह ने कहा कि फिर देश में नरेंद्र मोदी आए और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया और मोदी सरकार ने एक ही साल के अंदर वन रैंक, वन पेंशन मंजूर करके सेना के रिटायर्ड जवानों को हर साल 8 हजार करोड़ देना का काम भाजपा ने किया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

पढ़ेंः नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बने तो कश्मीर से हटा देंगे धारा-370- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार व हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने जितने काम किए हैं, यदि वह बताना चाहेंगे तो उसके लिए भागवत सप्ताह बिठानी पड़ेगी, लेकिन उनके कामों की सूची समाप्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इतने सारे काम मोदी सरकार ने किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details