हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रधान बना कोरोना वॉरियर, पंचायत को खुद ही कर रहा सेनिटाइज - आम्बवाला-सैनवाला पंचायत

जिला सिरमौर की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर कोरोना से बचाव के लिए खुद ही अपनी पंचायत की सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. संदीपक तोमर कंधों पर छिड़काव मशीन उठाए घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन कार्य करते हैं. इस कार्य में समस्त वार्ड मेंबर भी पंचायत प्रधान का सहयोग कर रहे हैं.

panchayat pradhan doing sanitation
पंचायत प्रधान खुद कर रहा सैनिटाइजेशन का काम.

By

Published : Apr 30, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 2:57 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि कोरोना से बचाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में हर संभव कदम उठा रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली आम्बवाला-सैनवाला पंचायत प्रधान संदीपक तोमर खुद ही अपनी पंचायत की सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.

ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पंचायत प्रधान खुद ही अपने कंधों पर छिड़काव मशीन उठाकर जगह-जगह छिड़काव कर रहे हैं. पंचायत प्रधान घर-घर में जाकर इस कार्य को अंजाम दे रहा है. पंचायत के वार्ड सदस्य भी इस कार्य में पंचायत प्रधान का साथ दे रहे हैं, ताकि क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

वीडियो.

पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी बन चुकी है और हर व्यक्ति इस बात को लेकर डरा हुआ है कि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति उनके घर के आसपास न आ जाए. इसी के चलते आम्बवाला-सैनवाला पंचायत में समस्त वार्ड मेंबर और वो खुद इस दिशा में कार्य में लगे हुए हैं.

पंचायत प्रधान ने बताया कि पंचायत में एक बार पहले डोर टू डोर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है. अब लगातार दूसरी बार घर-घर जाकर इस कार्य को दोबारा से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जहां सार्वजनिक स्थानों पर वह खुद छिड़काव कर रहे हैं, वहीं वार्ड सदस्यों को भी सैनिटाइजेशन का कार्य करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details