नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि कोरोना से बचाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में हर संभव कदम उठा रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली आम्बवाला-सैनवाला पंचायत प्रधान संदीपक तोमर खुद ही अपनी पंचायत की सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.
ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पंचायत प्रधान खुद ही अपने कंधों पर छिड़काव मशीन उठाकर जगह-जगह छिड़काव कर रहे हैं. पंचायत प्रधान घर-घर में जाकर इस कार्य को अंजाम दे रहा है. पंचायत के वार्ड सदस्य भी इस कार्य में पंचायत प्रधान का साथ दे रहे हैं, ताकि क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.