हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप, कहाः दर्द से कराह रही मरीज को मारे थप्पड़ - मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नाहन

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल के डॉक्टर पर एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगााए हैं. इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नाहन से की है. मृतक महिला के परिजनों ने कहा कि दर्द से कराह रहे मरीज को डॉक्टरों ने थप्पड़ मार दिए.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 23, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 6:31 PM IST

नाहनःविवादों में रहने वाला डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर सुर्खियों में है. अब एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगााए हैं. इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की है.

दरअसल मंगलवार सुबह कोटला मोलर पंचायत के भरायन गांव की 45 वर्षीय मीरा देवी की उपचार के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि दर्द से कराहने के कारण डॉक्टर ने मीरा देवी को 2 थप्पड़ लगा दिए, जिसके बाद ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की है. साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.

वीडियो

आप्रेशन के बाद खराब हुई थी मरीज की तबीयत

मृतक महिला के बेटे ने मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 फरवरी को उसकी मां को नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करने से इंकार किया गया था, लेकिन एमएस से अनुरोध के बाद उसकी मां को दाखिल किया गया. आप्रेशन होने के बाद आज सुबह उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई. दर्द से कराह रहे मरीज को डॉक्टर ने 2 थप्पड़ लगा दिए. इसकी शिकायत उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एमएस से भी की है.

आरोपों पर डॉक्टर ने दी ये सफाई

वहीं, मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर ने परिजनों के सभी आरोपों को नकारा है. उन्होंने बताया कि एक अन्य डॉक्टर ने महिला का मामूली आप्रेशन किया था. डॉक्टर के अनुसार जिस वक्त वह अस्पताल पहुंची, उस दौरान महिला की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. जानबूझ कर थप्पड़ मारने के आरोप बुनियाद हैं. महिला को केवल अंतिम समय में होश में लाने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया था.

उधर, जब इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का पक्ष जानना चाहता तो प्रिंसिपल व एमएस के शिमला टूर पर होने की बात कहीं गई. ड्यूटी पर तैनात डॉ. एसएस बाबा ने कहा कि वह मेडिकल कॉलेज के विषय में कुछ नहीं बोल सकते. शिकायत आई है, इस पर एमएस ही कोई जवाब दे सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

Last Updated : Feb 23, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details