नाहनःविवादों में रहने वाला डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर सुर्खियों में है. अब एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगााए हैं. इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की है.
दरअसल मंगलवार सुबह कोटला मोलर पंचायत के भरायन गांव की 45 वर्षीय मीरा देवी की उपचार के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि दर्द से कराहने के कारण डॉक्टर ने मीरा देवी को 2 थप्पड़ लगा दिए, जिसके बाद ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की है. साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आप्रेशन के बाद खराब हुई थी मरीज की तबीयत
मृतक महिला के बेटे ने मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 फरवरी को उसकी मां को नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करने से इंकार किया गया था, लेकिन एमएस से अनुरोध के बाद उसकी मां को दाखिल किया गया. आप्रेशन होने के बाद आज सुबह उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई. दर्द से कराह रहे मरीज को डॉक्टर ने 2 थप्पड़ लगा दिए. इसकी शिकायत उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एमएस से भी की है.