नाहन: हिमाचल कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस सेवा दल ने जयराम सरकार पर भी हर तरह के माफिया को प्रोत्साहन देने की बात कही है.
प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रधान सेवक की नाक के नीचे से लाखों करोड़ रुपये लेकर लोग विदेश चले गए. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर हजारों की संख्या में शहादतें हुई, किसानों ने आत्महत्याएं की और जितनी भी उच्च संस्थाएं थी, उनका भगवाकरण कर दिया गया या फिर उन्हें डरा धमका कर चुपचाप घर बैठा दिया गया. ये पहला ऐसा भाजपा का इतिहास है.
हिमाचल कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल में खनन, उद्योग व ट्रांसफर माफिया सभी को प्रोत्साहित किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल की योजनाओं के फीते ही जयराम सरकार में काटे जा रहे हैं. एक भी नई योजना की शुरुआत करने में जयराम सरकार विफल रही है.
हिमाचल कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा प्रदेशाध्यक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि देश में नोटबंदी हुई, तो किसी भी वर्ग को फायदा नहीं हुआ. उल्टा नोटबंदी से बीजेपी ने काला धन जमा किया और अपने सेवन स्टार कार्यालय बनवाए. इसी धन से अब हिमाचल प्रदेश में भी कार्यालय बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 35 से 40 रुपये डीजल देने का वायदा भी मोदी सरकार पूरा नहीं कर पाई है.
जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा देते हुए अनुराग शर्मा ने कहा कि इससे हर व्यापारी वर्ग आज दुखी है. आज सिर्फ और सिर्फ पूरे देश में यूपीए-1 वा यूपीए-2 डॉ. मनमोहन सरकार में जो योजनाएं बनी थी, उन्हीं को कॉपी पेस्ट कर बीजेपी जनता के साथ धोखा कर रही है.