नाहन:सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गुरुवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपति के मामले में जारी ई-पास को लेकर जिला प्रशासन जांच कर रहा है. संबंधित दंपति 17 जून को गाड़ी के माध्यम से यमुनानगर आए थे और वहां से डेथ केस का हवाला देकर ई-पास के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंच गए. दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. अब जिला प्रशासन संबंधित दंपत्ति को जारी पास को लेकर पूरी गहनता से जांच पड़ताल कर रहा है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक 10 एक्टिव केस थे, लेकिन बीती रात 2 पॉजिटिव मामले आने के बाद यह संख्या 12 हो गई है. यह दोनों ताजा मामले पांवटा साहिब से रेंडम सैंपलिंग के दौरान आए हैं. डीसी ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि पॉजिटिव पाया गया दंपति दिल्ली से यमुनानगर आए थे और वहां से ई-पास लेकर पांवटा साहिब पहुंचे.