हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया पर चला प्रशासन का डंडा, गिरी नदी में चार ट्रैक्टरों के काटे चालान

प्रदेश में रेत खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन कड़े रुख में नजर आ रहा है. वन विभाग की टीम ने मंगलवार को गिरी नदी में अवैध खनन करते चार ट्रैक्टरों का चालान किया.

By

Published : Sep 24, 2019, 8:43 PM IST

गिरी नदी

पांवटा साहिब: रेत खनन माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है, लेकिन खनन माफिया भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. यमुना नदी व गिरी नदी में रेत खनन माफियाओं का कार्य इन दिनों जोरों से चल रहा. माफिया इन दिनों राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

वन विभाग की टीम ने मंगलवार को मानपुर देवड़ा के साथ गिरी नदी में अवैध खनन करते चार ट्रैक्टरों को पकड़ा. इस दौरान वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी संगीता सचिन शर्मा और सुंदर सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए रेत खनन माफियाओं से 88 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला.

वन विभाग के अधिकारी डीएफओ कुणाल ने बताया कि भगाली बीट के अंतर्गत चार ट्रैक्टरों के चालान काटे गए हैं. वहीं, वन विभाग की टीम रेत खनन माफियाओं के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details