नाहनः देश के विभिन्न राज्यों सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सिरमौर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. दरअसल सिरमौर प्रशासन ने नए आदेशों के तहत जिला सिरमौर के सभी पंचायतों को बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना टेस्टिंग के निर्देश जारी किए है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस दिशा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से सहयोग की अपील भी की है.
कोरोना लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य संस्थान में करवाएं टेस्ट
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से जिला के सभी पंचायतों को निर्देश जारी किए गए है कि जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आ रहा है, तो उनसे कोरोना की पीसीआर रिपोर्ट लें. उन्होंने बाहरी राज्यों से जिला सिरमौर में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संबंधी लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं.
डीसी ने बताया कि हाल ही 2 दिनों पहले देखा गया कि बडू साहिब विश्वविद्यालय में भी 9 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4 लोग ऐसे थे, जोकि अन्य राज्यों से आए थे. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जो भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर से आ रहे हैं, वह भी अपना कोरोना का टेस्ट करवाकर आएं.