हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सिरमौर प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन, ये काम होगा अनिवार्य - Sirmour latest news

कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सिरमौर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से जिला के सभी पंचायतों को निर्देश जारी किए गए है कि जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आ रहा है, तो उनसे कोरोना की पीसीआर रिपोर्ट लें.

Administration has issued new guidelines regarding corona in Sirmaur
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 7:09 PM IST

नाहनः देश के विभिन्न राज्यों सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सिरमौर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. दरअसल सिरमौर प्रशासन ने नए आदेशों के तहत जिला सिरमौर के सभी पंचायतों को बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना टेस्टिंग के निर्देश जारी किए है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस दिशा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

कोरोना लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य संस्थान में करवाएं टेस्ट

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से जिला के सभी पंचायतों को निर्देश जारी किए गए है कि जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आ रहा है, तो उनसे कोरोना की पीसीआर रिपोर्ट लें. उन्होंने बाहरी राज्यों से जिला सिरमौर में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संबंधी लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि हाल ही 2 दिनों पहले देखा गया कि बडू साहिब विश्वविद्यालय में भी 9 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4 लोग ऐसे थे, जोकि अन्य राज्यों से आए थे. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जो भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर से आ रहे हैं, वह भी अपना कोरोना का टेस्ट करवाकर आएं.

डीसी ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश

डीसी ने बताया कि उद्योग विभाग को भी इस बाबत निर्देश दिए गए है कि बाहरी राज्यों से आने वाली लेबर की भी कोरोना जांच करवाई जाएं. उन्होंने बताया कि तिब्बती मोनिस्ट्री में 469 लोग थे, जिसमें से वर्तमान में 465 लोग रह रहे हैं. उन सभी की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. 40 के टेस्ट आज होने हैं.

डीसी ने बाहरी राज्यों के लोगों से स्वेच्छा से टेस्टिंग के लिए आगे आने की अपील की है. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन भी इस दिशा में सहयोग करें. किसी भी तरह की भ्रांति में न आएं और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें.

बता दें कि सिरमौर प्रशासन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त हो गया है. यही वजह है कि प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का न लगाने वाले हरेक व्यक्ति का 1 हजार रूपए का चालान करने के भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए है.

ये भी पढ़ेंः-ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल

ABOUT THE AUTHOR

...view details