हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी, डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक - हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी युवा वर्ग को जागरूक करने में जुटा है.

efforts to curb drug abuse
डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक.

By

Published : Jan 14, 2020, 11:59 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी युवा वर्ग को जागरूक करने में जुटा है.

इस अभियान के तहत उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने मंगलवार को उपमंडल शिलाई की जाखना पंचायत के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही उपायुक्त ने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी. डीसी ने छात्रों को बताया कि नशा शरीर को जड़ से खत्म करता है. नशे के आदी कई लोग मौत के मुंह में जा चुके है. उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को पुलिस का सहयोग करना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि हर विभाग के अधिकारियों को समय मिलते ही स्कूलों में जाकर छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समय मिलने पर वह स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं. इससे युवा आगे बढ़ सकेंगे और देश का नाम रोशन करेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details