पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी युवा वर्ग को जागरूक करने में जुटा है.
नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी, डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक - हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी युवा वर्ग को जागरूक करने में जुटा है.
![नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी, डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक efforts to curb drug abuse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5713606-thumbnail-3x2-poanta.jpg)
इस अभियान के तहत उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने मंगलवार को उपमंडल शिलाई की जाखना पंचायत के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही उपायुक्त ने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी. डीसी ने छात्रों को बताया कि नशा शरीर को जड़ से खत्म करता है. नशे के आदी कई लोग मौत के मुंह में जा चुके है. उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को पुलिस का सहयोग करना होगा.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि हर विभाग के अधिकारियों को समय मिलते ही स्कूलों में जाकर छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समय मिलने पर वह स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं. इससे युवा आगे बढ़ सकेंगे और देश का नाम रोशन करेगें.