पांवटा साहिब:हिमाचल में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद अब प्रशासन ने भी बारिश और प्रकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. बरसात के मौसम के दौरान नदी-नाले उफान पर होते हैं, जिसके चलते पांवटा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर युमना नदी के किनारे गोताखोरों की नियुक्ति कर दी है.
बता दें कि हर साल कई लोगों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो जाती है. जिसके चलते एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने यमुना नदी पर छाह गोताखोरों की नियुक्ति कर दी है.
एलआर वर्मा ने बताया कि लोगों की समस्याओं के लिए इस बार विभाग द्वारा यमुना नदी के स्नान घाट पर पुख्ता इंतजाम करवाए जा रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि बरसातों के दौरान युमना किनारे हादसों पर लगाम लगाने के लिए गोताखोरों की नियुक्ति की गई है.
पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि पांवटा प्रशासन से दरख्वास्त की गई थी कि यमुना नदी के किनारे लोगों को नहाने से रोका जाए और लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाए. जिसके चलते प्रशासन ने सही समय पर यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:बरसात होते ही ब्यास किनारे रहने वालों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट