हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अद्भुत हिमाचल: ना पटाखों को शोर..ना अतिशबाजी का धुंआ, दीपावली के एक माह बाद देवभूमि में कुछ ऐसी होती है बूढ़ी दिवाली - Mythological proof of budhi Diwali

ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में अब तक आपने देवभूमि में निभाए जाने वाले कई रोचक रीति-रिवाजों के बारे में जाना. इस सीरीज में आज हम आपको बूढ़ी दीवाली के बारे में बताएंगे. जहां परंपरागत वेशभूषा में लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हैं.

Adhbhut himachal
अद्भुत हिमाचल

By

Published : Nov 29, 2019, 9:16 AM IST

नाहन:छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल को यू हीं अद्भुत नहीं कहा जाता. यहां कई लोक परंरपराएं, रीति रिवाज हैं. हिमाचल को त्यौहारों की धरती भी कहा जाता है. यहां हर क्षेत्र का अपना त्यौहार है. एक ऐसा ही त्यौहार है जो ऊपरी हिमाचल में बड़े जश्न के साथ मनाया जाता है. इस दिवाली पर ना तो पटाखों का शोर होता है और ना ही अतिशबाजी का जहरीला धुंआ. इस बूढ़ी दिवाली पर शोर होता है लोक संगीतों का वाद्य यंत्रों की थाप पर थिरकते कदमों का.

बुढ़ी दिवाली पर हाथों में जलती मशालों से पूरा गांव रौशन हो जाता है. बूढ़ी दिवाली शिमला, सिरमौर समेत मंडी के कई इलाकों में मनाई जाती है. बूढ़ी दिवाली दीपावली के एक माह बाद अमावस्या की रात से शुरू होती है.

अद्भुत हिमाचल

बूढ़ी दीवाली के पीछे कोई पौराणिक प्रमाण नहीं है. जानकारों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने और आयोध्या से दूर होने के चलते लोगों को श्रीराम के अयोध्या लौटने की खबर एक महीने बाद मिली थी. इसलिए लोग दिवाली के एक महीने बाद बूढ़ी दीवाली मनाते हैं.

वहीं, इसके पीछे का एक कहानी महाभारत काल से भी जुड़ा है. पांडव वंशज के लोग ब्रह्म मुहूर्त में बलिराज का दहन भी करते हैं. अमावस्या की सुबह तड़के हाथ में मशालें लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते लोग बूढ़ी दिवाली की शुरुआत करते हैं. मशालों का यह जुलूस गांव के बाहर तक जाता है. जहां एकत्र घास फूस को जलाया जाता है.

बूढ़ी दिवाली के त्यौहार पर लोग खाने-पीने के साथ-साथ नाच गाने का भी जमकर लुत्फ उठाते उठाते हैं. कई दिनों तक नाच गाना और मस्ती का दौर चलता है. परंपरागत वेशभूषा में ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हैं. इस अवसर पर स्थानीय देवी देवताओं की भी विधिवत पूजा की जाती है और उनको दिवाली का हिस्सा अर्पित किया जाता है. त्यौहार की एक खासियत यह भी है कि क्षेत्र के लोग खासकर युवा देश में कहीं भी हों बूढ़ी दिवाली पर अपने घर जरूर पहुंचते हैं.

ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: यहां लगती है देवी-देवताओं की संसद, आज भी 'जगती पट' लोगों की श्रद्धा का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details