नाहन:सिरमौर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद संक्रमण से बचाव को लेकर भी तेजी से जंग लड़ी जा रही है. इसके तहत प्रशासन की ओर से नई व्यवस्थाएं भी जुटाई गई है.
त्रिलोकपुर कोविड केंयर सेंटर व सराहां में स्थित कोविड हेल्थ सेंटर के बाद हाल ही में प्रशासन की ओर से 4 नए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें संक्रमित व्यक्तियों के लिए मूलभूत सुविधा हेतू पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.
नए कोविड सेंटर से पहले अधिसूचित त्रिलोकपुर व सराहां के कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से पैक हो चुके हैं और अपनी क्षमता के अनुसार काम कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियातन 4 नए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर बनाए है, जिनमें एक संगड़ाह व 3 पांवटा साहिब में स्थित है. संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले भी हर सबडिवीजन में एक-एक कोविड केयर सेंटर बनाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन पहले पाॅजिटिव मामलों का जो नंबर था, वह 8 से 12 था, लेकिन गोबिंदगढ़ मोहल्ला में शादी समारोह की वजह से फैले संकमण के चलते पाॅजिटिव मामलों में वृद्धि हुई.