हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला परिषद की बैठक से नदारद रहे अफसरों पर होगी कार्रवाई, जवाब तलब

सिरमौर में जिला परिषद के भवन में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ने की. जिला परिषद अध्यक्ष ने नदारद अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए है.

meeting of district council
जिला परिषद की बैठक से नदारद रहे अफसरों से होगा जवाब तलब

By

Published : Dec 6, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:56 PM IST

नाहन: सिरमौर में जिला परिषद के भवन में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ने की. बैठक में नदारद के अधिकारियों से जिला परिषद अध्यक्ष खासे नाराज दिखाई दिए और जिला प्रशासन से ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करने को कहा है.

जिला परिषद की बैठक में कई विभागों के अधिकारी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को आयोजित बैठक में कई अधिकारी नदारद नजर आए, जिसके बाद उक्त अधिकारियों से जवाब मांगा गया है. जिला परिषद अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में मनरेगा के अंतर्गत कार्य योजनाओं के लिए लगभग 8 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि को जिले के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इसके साथ ही अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा गया कि बैठक में लिए गए निर्णय को तय समयावधि में पूरा किया जाएं. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कई अहम मुद्दें भी उठाए.

जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में कुछ अधिकारी नदारद रहे, जिन्हें जवाब देने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं और जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन बैठक से अफसरों का नदारद रहना अच्छी बात नही हैं.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस दिशा में सख्ती से कदम उठाने चाहिए. उन्होमने कहा अधिकारी विकास की कड़ी है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं था, जब अधिकारी जिला परिषद की बैठक से नदारद रहे हो. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, लेकिन अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन उक्त अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाते है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details