नाहन: सिरमौर में जिला परिषद के भवन में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ने की. बैठक में नदारद के अधिकारियों से जिला परिषद अध्यक्ष खासे नाराज दिखाई दिए और जिला प्रशासन से ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करने को कहा है.
जिला परिषद की बैठक में कई विभागों के अधिकारी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को आयोजित बैठक में कई अधिकारी नदारद नजर आए, जिसके बाद उक्त अधिकारियों से जवाब मांगा गया है. जिला परिषद अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए.
बैठक में मनरेगा के अंतर्गत कार्य योजनाओं के लिए लगभग 8 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि को जिले के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इसके साथ ही अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा गया कि बैठक में लिए गए निर्णय को तय समयावधि में पूरा किया जाएं. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कई अहम मुद्दें भी उठाए.