पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में वन विभाग का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने दो वाहनों को सीज कर जुर्माने के रूप में 35000 वसूला है. वन विभाग के सख्त रवैये से अब अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
यमुना नदी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के क्षेत्र में यमुना नदी में अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम बीओ सुमंत की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर अवैध गतिविधि में लगे थे जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर सीज किया है.