हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में खनन माफिया पर कसा शिकंजा, माइनिंग विभाग ने 4 वाहनों के काटे चालान - Sirmour latest news

माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने कहा कि जिला माइनिंग अधिकारी के आदेशों के बाद रेत बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. रेत बजरी का खनन करने वाले किसी भी ट्रैक्टर चालक को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Mining department cut invoices of 4 tractors in Paonta Sahib
फोटो

By

Published : Apr 2, 2021, 8:13 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. खनन माफिया आए दिन यमुना, बाटा और गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद जिला माइनिंग अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और रेत-बजरी माफिया पर कार्रवाई की.

वीडियो

जिला माइनिंग अधिकारियों ने अवैध खनन में लिप्त 4 वाहनों को पकड़ा और इनके चालान काटे. माइनिंग विभाग की टीम को देखते ही वाहन चालक मौके से गायब हो गए. माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा की अगर अवैध खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो इनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सख्त कार्रवाई होगी

माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने कहा कि जिला माइनिंग अधिकारी के आदेशों के बाद रेत बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. रेत बजरी का खनन करने वाले किसी भी ट्रैक्टर चालक को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-हमीरपुरः कोविड-19 जांच के लिए बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 42 कर्मियों के सैंपल लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details