पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. खनन माफिया आए दिन यमुना, बाटा और गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद जिला माइनिंग अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और रेत-बजरी माफिया पर कार्रवाई की.
जिला माइनिंग अधिकारियों ने अवैध खनन में लिप्त 4 वाहनों को पकड़ा और इनके चालान काटे. माइनिंग विभाग की टीम को देखते ही वाहन चालक मौके से गायब हो गए. माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा की अगर अवैध खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो इनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.