हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में यमुना नदी में अवैध खनन: वन विभाग ने 4 वाहन मालिकों से वसूला 1 लाख जुर्माना - सिरमौर की ताजा खबरें

पांवटा साहिब में वन विभाग ने यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की है. इस दौरान चार संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.(Action on illegal mining in Paonta Sahib)

पांवटा में यमुना नदी में अवैध खनन
पांवटा में यमुना नदी में अवैध खनन

By

Published : Mar 3, 2023, 8:08 AM IST

नाहन:सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने वीरवार शाम को यमुना नदी में अवैध खनन करते चार वाहनों को मौके पर पकड़कर कार्रवाई की है. इन वाहनों में दो ट्रैक्टर व दो ट्रक शामिल है. जिन पर वन विभाग ने 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

यमुना नदीं में हो रहा था अवैध खनन:जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के भुपपूर, कुंजा मतरालियों व रामपुर वैली क्षेत्रों में यमुना नदी में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है. सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी विनय कुमार, वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार, वन रक्षक अनवर, संदीप आदि ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी में दो ट्रैक्टर व दो ट्रक अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए मिले. वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर व ट्रक के चालान कर एक लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना किया.

जारी रहेगा कार्रवाई का अभियान:उधर पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों वाहनों के नियमों के मुताबिक चालान कर जुर्माना राशि वसूली गई. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसको लेकर सभी जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और जहां अवैध खनन की शिकायत मिलती है वहां जाकर कार्रवाई की जाती है.

पांवटा साहिब की नदियों में होता अवैध खनन:बता दें कि 2 राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब में यमुना नदी सहित बाता व गिरी नदी में खनन माफिया लगातार सक्रिय है. हालांकि ,पुलिस, खनन व वन विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन बावजूद इसके अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details