पांवटा साहिब:रेत- बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए माइनिंग विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गिरी नदी में माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर और एक टिप्पर चालक से 60 हजार का जुर्माना वसूला है माइनिंग विभाग की इस कार्रवाई से रेत -बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पीछा कर पकड़ा खनन माफियाओं को:जानकारी मुताबिक मंगलवार को गिरी नदी में धड़ल्ले से खनन का कार्य चल रहा था. सूचना मिलते ही माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार व उनकी टीम ने रेत- बजरी माफियाओं पर दबिश दी. माइनिंग विभाग की टीम को देखते हुए रेत -बजरी का खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक उत्तराखंड व अन्य स्थानों पर भागने लगे. वहीं, माइनिंग विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और टिप्पर का पीछा किया और तुरंत 2 ट्रैक्टरों से ₹10-10 हजार का और टिप्पर चालक से 40 हजार का जुर्माना वसूला.