नाहन: हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को वैकल्पिक विवाद मध्यस्तथा केंद्र (अल्टरनेटिव डिस्पयूट रेजियूलेशन सेंटर) बनाया गया है. इस सेंटर के भवन का लोकार्पण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने किया. इससे पूर्व नाहन पहुंचे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का जिला सिरमौर न्यायालय से जुड़े न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने नवनिर्मित एडीआर सेंटर की बिल्डिंग का जायजा भी लिया. बता दें कि ये चौथा एडीआर सेंटर है.
दरअसल नाहन में बनाए गए नवनिर्मित एडीआर सेंटर के बनने से अनेकों छोटे-बड़े विवाद मध्यस्तता से हाल हो पाएंगे और लोगों को जल्द न्याय भी मिलेगा. यही नहीं सेंटर के बनने से अदालतों में काम का बोझ भी कम हो पाएगा. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने नाहन अदालत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और अपने विचारों को सांझा किया.