नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बड़ी लापरवाही के चलते दो छात्राओं पर तेजाब गिर गया. जिसके चलते एक छात्रा का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए हैं.
घटना पर बोले छात्रा के परिजन जानकारी के मुताबिक स्कूल की लैब में छात्राओं को रोल नंबर बांटे जा रहे थे. जिस दौरान अचानक तेजाब से भरी एक बोतल 2 छात्राओं पर गिर गई. इसके चलते एक का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए. गनीमत रही कि तेजाब गिरने से छात्राएं बहुत ज्यादा नहीं जलीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
परिजनों के साथ घायल छात्रा वहीं, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को न तो अस्पताल ले जाना उचित समझा और न ही परिजनों को इस बात की सूचना दी. घटना से गुस्साए परिजन सोमवार देर शाम शिकायत लेकर एसपी सिरमौर के पास पहुंचे और पूरी घटना से उन्हें वाकिफ करवाया. परिजनों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर क्यों स्कूल ने उन्हें सूचना तक देना उचित नहीं से समझा. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
गौर हो कि हाल ही में इस स्कूल को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गोद लिया है. मामले में एलपी सिरमौर ने जांच करने का आश्वासन दिया है.