हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Crime news in Sirmaur: दुकानदार की आंखों में मिर्ची डाल 1.60 लाख छीने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - SHO of Kalaamb Police Station

सिरमौर जिले में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. आरोपी कालाअंब में एक दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 1 लाख 60 हजार की नकदी छीन कर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर... (attacking the shopkeeper in Sirmaur) (Crime news in Sirmaur)

Crime news in Sirmaur
दुकानदार की आंखों में मिर्ची डाल कर पैसे छीनकर आरोपी फरार.

By

Published : Nov 27, 2022, 9:15 AM IST

नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 1 लाख 60 हजार की नकदी छीन कर आरोपी फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद कालाअंब पुलिस थाना की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. (attacking the shopkeeper in Sirmaur)

जानकारी के अनुसार यह वारदात स्थानीय दुकानदार बलदेव सिंह निवासी रामपुर जट्टान के साथ पेश आई है. आरोपी नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करके बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच जब वह गांव के नजदीक पहुंचा, तो उसको एक अज्ञात व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया. इस पर उसने अपनी बाइक रोक दी. तभी अचानक आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और बाइक को गिरा दिया. इसके बाद आरोपी बाइक के हैंडल पर लटका बैग उठाकर कुछ ही दूरी पर दूसरी बाइक लेकर खड़े अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गया.

पीड़ित दुकानदार बलदेव ने कहा कि, बैग में मोबाइल फोन के अलावा 1 लाख 60 हजार की नकदी रखी हुई थी. इस मामले में दुकानदार ने कालाअंब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Crime news in Sirmaur) (SHO of Kalaamb Police Station)

ये भी पढ़ें:सिराज में ढाबे में शराब पीने से मना करना संचालक को पड़ा महंगा, दबंग ने जग से फोड़ दिया सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details