नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक कंपनी से लाखों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिरमौर पुलिस के साइबर सेल और कालाअंब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोलकता से गिरफ्तार किया है. मामले में सरगना के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
बता दें कि कालाअंब में बैटरी कंपनी के मालिक को शातिरों ने फोन करके पुरानी बैटरी 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने के बारे में जानकारी दी. कंपनी मालिक ने सौदे में रूची दिखाई और बैटरियां खरीदने के लिए हामी भर दी. इसके बाद ठगों नें मालिक का विश्वास जीतने के लिए जीएसटी नंबर, कुछ दूसरे दस्तावेज और ट्रक में लोड बैटरियों की फोटो भेजी.
इसके बाद उक्त ठगों ने कंपनी मालिक से राशि उनके बैंक खाते में डलवाने के लिए कहा. इस पर कंपनी मालिक ने ठगों के कहने पर अलग-अलग किश्तों में 29 लाख रुपये उनके खाते में डाल दिये. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब कंपनी मालिक को डिलीवरी नहीं मिली तो इस पर कंपनी मालिक ने उक्त लोगों को कॉल किया तो उनका नंबर स्वीच ऑफ आया. जिसके बाद कंपनी मालिक ने कालाअंब थाना में मामला दर्ज करवाया.