हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'फौजी' बनकर युवाओं को दे रहा था सेना में भर्ती करने का लालच, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है. पिछले 10 दिन से पांवटा के गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को पैसे देकर सेना में भर्ती करने का लालच दे रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

By

Published : Feb 23, 2019, 10:58 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में सेना की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी शख्स सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को पैसे देकर सेना में भर्ती करने का लालच दे रहा था. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को पांवटा साहिब के गेस्ट हाउस के समीप गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है. पिछले 10 दिन से पांवटा के गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को पैसे देकर सेना में भर्ती करने का लालच दे रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त शर्मा
मामले की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में एक सप्ताह से शहर में घूम रहा है. इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सेना की वर्दी का दुरुपयोग करने का मामला भी दर्ज किया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 170 व 171 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details