पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में पुलिस ने नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई का रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस की टीम ने भगवानपुर में स्मैक समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भगवानपुर में एक युवक से पुलिस ने 5.36 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया है और आगे की तफ्तीश भी शुरू कर दी है.
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की भगवानपुर का रहने वाला 24 साल का शाहरुख खान स्मैक बेचने का कारोबार करता है. बहरहाल शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस ने युवक को धर दबोचा और उसके पास से स्मैक बरामद की. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिलने पर पांवटा साहिब पुलिस ने भगवानपुर में सड़क किनारे ढाबे पर बैठे एक युवक से पूछताछ की. जिसमें युवक ने अपना नाम शाहरुख खान बताया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 5.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पांवटा साहिब में युवक से 5.36 ग्राम स्मैक बरामद. DSP ने की पुष्टि:डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भगवानपुर में एक युवक से 5.36 ग्राम स्मैक पुलिस द्वारा बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है.
बढ़ रहे नशे के मामले: हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. नशा कारोबारी बेखौफ हो कर प्रदेश में नशे का धंधा कर रहे हैं. हालांकि हिमाचल पुलिस इन नशा कारोबारियों और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कई अभियान चलाती रहती है. बावजूद इसके ये नशा कारोबारी पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन प्रदेश में नशा तस्करों के गिरफ्तार होने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में नशे के मामलों में कमी नहीं आ रही है.
ये भी पढे़ं:हिमाचल में नशा तस्करी मामले में 40% की बढ़ोतरी, जेल में 1300 कैदी NDPS मामले में बंद: डीजीपी संजय कुंडू