हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार - accused arrest

माजरा पुलिस ने नशीले सामान की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई तेज कर दी है.

drugs

By

Published : Jul 25, 2019, 12:18 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब में नशीली दवाइयों की तस्करी के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक और मामले में माजरा पुलिस ने नशीले सामान की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई. माजरा पुलिस ने सूचना मिलते ही पांवटा के क्यारदा निवासी सौरभ सैनी की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 144 स्पास्मो प्रोक्सीवॉन कैप्सूल बरामद किए. जांच पड़ताल में आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी

माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई तेज कर दी है. बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि, पुलिस को कई मामलों में सफलता मिली है, लेकिन ऐसे सौदागर बेखौफ होकर प्रतिबंधित नशे की सप्लाई में लगे हैं. उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा से सटे पांवटा उपमंडल में बढ़ते नशे को लेकर लोग भी हैरान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details