नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने सिरमौर पुलिस से नशे के कारोबार में लगी दवा कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एबीवीपी की जिला इकाई ने एएसपी बबीता राणा को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में दवा कंपनियों की जांच नियमित रूप से किए जाने की मांग भी उठाई गई है.
नशे के कारोबार पर कार्रवाई की मांग
एबीवीपी जिला इकाई के कार्यकर्ता अमित ठाकुर ने कहा कि एएसपी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपकर नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों और दलालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के बाद कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी में भी पुलिस ने छापेमारी की है. यहां से नशीली दवाईयों की बड़ी खेप बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल का युवा नशे की गर्त में डूबता जा रहा है. पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.