श्री रेणुका जीःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ददाहू काॅलेज की इकाई ने स्थानीय दुकानदारों की ओर से काॅलेज परिसर व लाइब्रेरी के पास कूड़ा फेंकने की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत चूली ददाहू के प्रधान पंकज गर्ग को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी ददाहू काॅलेज की इकाई ने प्रधान को सौंपें गए ज्ञापन में आरोप लगाया था कि रात के अन्धेरे में स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान का सारा कूड़ा काॅलेज परिसर व लाइब्रेरी के पास में फेंक देते हैं.
दुकानदारों की लापरवाही से काॅलेज के पीछे व लाइब्रेरी के सामने अत्यधिक कूड़ा एकत्रित हो गया है, जिससे काफी बदबू आती है व काॅलेज मे कक्षाएं लगाना मुश्किल हो रहा है. बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है, जिस पर ग्राम पंचायत चूली ददाहू के प्रधान की ओर से कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, जिस पर एबीवीपी ददाहू काॅलेज की इकाई ने कड़ा एतराज जताया और सोमवार को खुद ही मोर्चा सम्भालकर पूरे परिसर की सफाई की.