नाहन: कोरोना काल में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. पिछले वर्ष की तर्ज पर इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर के बीच नगर परिषद नाहन द्वारा संक्रमण के चलते अपना रोजगार खो चुके लोगों को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही योजना के तहत पंजीकरण का कार्य भी जारी है.
3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है
वर्तमान में जिला मुख्यालय में 3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है. नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो लोग अपना रोजगार खो चुके या फिर रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जा पा रहे हैं, उन लोगों के लिए मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद नाहन ने अभी तक योजना के तहत 36 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें रोजगार दिया है. इन कर्मचारियों से सैनिटाइजेशन, सफाई, गार्बेज कलेक्शन और गलियों व नालियों की मरम्मत इत्यादि का काम लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए नगर परिषद नाहन में पंजीकरण किया जा रहा है.