पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के निजी होटल में आम आदमी पार्टी की रविवार को बैठक हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीण इलाकों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है या नहीं इस बारे में चर्चा हुई. ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या से परेशान तो नहीं हो रहे हैं. इलाके में सड़कों की सुविधाएं है या नहीं. ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं.
ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा
वहीं, आम आदमी पार्टी के जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष जयवंती ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण इलाकों को पानी और सड़कें और स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी काम करेगी. ग्रामीण इलाकों की समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में पहुंचाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके.