हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक, लिए गए ये फैसले - paonta sahib aap meeting

पांवटा साहिब में रविवार को बैठक हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीण इलाकों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है या नहीं इस बारे में चर्चा हुई. ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या नहीं है.

paonta sahib aap meeting
पांवटा साहिब में आप की बैठक.

By

Published : Oct 18, 2020, 9:21 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के निजी होटल में आम आदमी पार्टी की रविवार को बैठक हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीण इलाकों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है या नहीं इस बारे में चर्चा हुई. ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या से परेशान तो नहीं हो रहे हैं. इलाके में सड़कों की सुविधाएं है या नहीं. ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा

वहीं, आम आदमी पार्टी के जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष जयवंती ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण इलाकों को पानी और सड़कें और स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी काम करेगी. ग्रामीण इलाकों की समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में पहुंचाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके.

पांवटा साहिब में आप की बैठक.

जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द ग्रामीण इलाकों को सुविधा मुहैया नहीं करवाएगा तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी और धरना प्रदर्शन भी करेगी. उन्होंने कहा लोगों को अच्छी सुविधाएं मिले ग्रामीण इलाकों का भी विकास हो ग्रामीण इलाकों के लोग भी आगे लोगों को रोजगार मिले इस बारे में चर्चा की गई.

वीडियो.

गौर रहे कि पांवटा साहिब में भी आम आदमी पार्टी का प्रक्रिया होती दिख रही है कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा था कि दिल्ली में केजरीवाल की योजनाएं धरातल पर पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी का काम करेगी लोगों की समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में लाई की आम आदमी पार्टी की योजनाएं के बारे में ग्रामीण इलाकों के लोगों को ही बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य, नहीं लिखने पर दुकानदार को 3 लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details