नाहन:सिरमौर जिले में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में जिले में आत्महत्या के 3 मामले सामने आ चुके हैं. अब इसी कड़ी में उपमंडल राजगढ़ के तहत मावगा गांव में नेपाली युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नेपाली युवक ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार पुलिस को मावगा निवासी लोकेश तोमर की सूचना पर मामले की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय मृतक राजेंद्र अपनी बहन हिमाली के घर मावगा आया हुआ था. इस दौरान राजेंद्र अपनी बहन और जीजा के परिवार के साथ बगीचे में आडू तोड़ने गया था. भोजन के बाद राजेंद्र की बहन और जीजा दोबारा बगीचे में काम करने चले गए, लेकिन वह आराम करने के लिए कमरे में ही ठहर गया. इस बीच राजेंद्र ने घर के स्टोर में फंदे से लटक गया.
जब उसकी बहन और जीजा घर पहुंचे तो देखा कि राजेंद्र कमरे में फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद उन्होंने फौरन फंदे की रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है.