पांवटा साहिब:सरकार हर मंच पर बिजली-पानी और घर देने की मुनादी करवाकर वाहवाही लूटती है, लेकिन पांवटा साहिब में कोटी भोछ गांव का एक परिवार आज के दौर में भी दिए की रोशनी में जीवन गुजारने पर मजबूर है. इस परिवार के पास घर के नाम मिट्टी का मकान है. इसमे बिजली-पानी की सुविधा नहीं है. शौचालय की बात करना तो बेईमानी होगी.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की मार इस परिवार पर ऐसी पड़ी की दो वक्त की रोटी को परिवार तरस गया.लॉकडाउन के दौरान भी इस परिवार को राशन किट तक प्रशासन नहीं पहुंचा पाया. ऐसा नहीं की जनप्रतिनिधियों से परिवार ने फरियाद नहीं की,लेकिन हमेशा फरियाद सिर्फ फरियाद बनकर रह गई. परिवार के मुखिया बलवीर के मुताबिक 20 सालों से उसे सरकार और प्रशासन से कुछ नहीं मिला. परिवार में पत्नी और बेटियां खुले में शौच करने पर मजबूर है.
बलवीर को बचपन से ही घुटने में परेशानी होने के कारण काम करने में परेशानी है. दो लाख रुपया डॉक्टरों ने इलाज के लिए बताया. कोरोना की मार ऐसी पड़ी की दिहाड़ी तक नहीं हो पाई. राशन तक नहीं मिला. अब इस परिवार ने सुविधाओं की उम्मीद करना ही छोड़ दिया है.