हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में 350 किलो भुक्की बरामदगी का मामला, पुलिस को उम्मीद-खुलेंगे बड़े नशा तस्करों के राज - himachal pradesh news

जिला सिरमौर में 350 किलो भुक्की की बड़ी खेप बरामद होने के बाद सिरमौर पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में नशा तस्करों के कई राज खुलेंगे. पांवटा साहिब पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 12, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 5:54 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में 350 किलो भुक्की की बड़ी खेप बरामद होने के बाद सिरमौर पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में नशा तस्करों के कई राज खुलेंगे. पांवटा साहिब पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की.

पुलिस की मानें तो दोनों मामलों में आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस की पहली प्राथमिकता दोनों मामलों के आरोपियों को दबोचना है.

ट्रक की तलाशी पर 2 क्विंटल के करीब पुलिस ने भुक्की बरामद हुई

वहीं, एसपी सिरमौर ने कहा कि पुलिस दोनों मामलों में गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मीडिया से बात करते हुए सिरमौर के एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि बीते रोज पांवटा साहिब के बहराल बैरियर पर एक ट्रक आया था, जिसे छोड़कर चालक फरार हो गया. ट्रक की तलाशी पर 2 क्विंटल के करीब पुलिस ने भुक्की बरामद हुई, जोकि 8 बैग में भरकर रखी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

यमुना नदी के किनारे 6 बैग ओर बरामद हुए

इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए नजदीक ही खेतों में यमुना नदी के किनारे 6 बैग ओर बरामद हुए, जिसमें डेढ़ क्विंटल भुक्की बरामद हुई. दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 3 क्विंटल भुक्की बरामद की. एसपी ने कहा कि दोनों मामलों में आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त है, उनसे पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि इतनी भारी मात्रा में भुक्की कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई करना था. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

जल्द ही नशे के बड़े तस्कर भी सामने होंगे

बता दें कि सिरमौर जिला 3 राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है और अक्सर पुलिस यहां नशे के सौदागारों का भांडाफोड़ करती आई है. इस बार पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है और जिला पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही नशे के बड़े तस्कर भी सामने होंगे.

ये भी पढ़ें-खाकी की पाठशाला! नाहन में सॉफ्ट स्पीक पर पुलिस जवानों को दिए जा रहे टिप्स

Last Updated : Feb 12, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details