नाहन: एक बेबस पिता ने पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी की देख रेख के लिए बुआ के घर क्या भेजा, उस बच्ची को देखभाल के नाम पर सिर्फ शारीरिक प्रताड़ना मिली. बच्ची ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप अपने फूफा पर लगाए हैं.
इसके बाद महिला पुलिस थाना नाहन ने आरोपी फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला चाइल्डलाइन के माध्यम से दर्ज हुआ है. 16 जून को 1098 नंबर पर मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को ओपन शेल्टर होम शांतिकुंज सोलन भेज दिया गया है. चाइल्डलाइन के अनुसार बच्ची को पिता ने परवरिश के लिए अपनी बहन के घर छोड़ा था, मगर वहां उसे प्रताड़ना ही मिली. शिकायत के बाद 17 जून को चाइल्डलाइन टीम के बच्ची की बुआ के घर पहुंचे.
काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताई आपबीती
काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि बुआ उसे पीटती है. फूफा निजी अंगों को स्पर्श करता है. इस वजह से वह मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रही है. बच्ची ने कहा कि वह यह सब सहन नहीं कर सकती. इसके बाद बच्ची के अभिभावक की मौजूदगी में उसे सिरमौर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.