पांवटा साहिब:जिला सिरमौर पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से कई दर्जन किसान पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
दरअसल केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है तो वहीं, शनिवार को शाम के समय पांवटा साहिब में भी किसानों का जत्था पंजाब हरियाणा और राजस्थान कि किसानों के साथ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के दिल्ली की ओर कूच कर चुका है.
राजस्थान पंजाब हरियाणा किसानों के साथ मिलकर करेंगे सहयोग
पांवटा साहिब के किसान सभा के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया केंद्र में मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून को लेकर आई है. उसके विरोध में पांवटा साहिब के किसान पहले भी गए थे पर हरियाणा की पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. उन्होंने कहा कि आज हम दोबारा से वापस जा रहे हैं और जब तक सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तब तक वापस नहीं लौटेंगे.
उन्होंने कहा कि यहां से किसान अपना राशन लेकर खुद लेकर जा रहे हैं. हम आज यहां पांवटा साहब से कूच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर बैठे किसान भाईयों के साथ मिलकर इस विरोध में साथ देंगे.
किसान भाईयों का करेंगे समर्थन
वहीं, पांवटा साहिब तहसील किसान सभा का अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आज पांवटा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं, ताकि केंद्र सरकार द्वारा यह कानून लाया गया है उसे विरोध में किसान भाईयों का समर्थन कर सकें. उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ-साथ पंजाब हरियाणा पाकिस्तान मिलकर उनका सहयोग करेंगे जब तक सरकार ने इस बिल को रद्द नहीं किया.