पांवटा साहिब:नेशनल हाईवे देहरादून-चंडीगढ़ (National Highway Dehradun-Chandigarh) सूरजपुर के समीप मरा हुआ अजगर मिला. अजगर की लंबाई लगभग 9 फीट थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को कब्जे में ले लिया.
अजगर मिलने से लोगों में दहशत
जानकारी के मुताबिक इतना बड़ा अजगर मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया था. पहली बार इस क्षेत्र में अजगर देखने को मिला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अजगर सड़क के किनारे घास में मरा हुआ था. अजगर मिलने की खबर इलाके में तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ अजगर को देखने उमड़ पड़ी. कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया और अजगर को कब्जे में लिया..